Get App

Zomato की फाइनेंस डिविजन में सीनियर पोजिशन पर जॉइन कर सकते हैं EY के नितिन सवारा

अर्न्स्ट एंड यंग में सीनियर पार्टनर सवारा के पास 20 वर्षों से अधिक का एक्सपीरिएंस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2021 पर 10:29 AM
Zomato की फाइनेंस डिविजन में सीनियर पोजिशन पर जॉइन कर सकते हैं EY के नितिन सवारा

स्टॉक मार्केट में एंट्री के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato अपनी फाइनेंस डिविजन को मजबूत करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वह बिग फोर कही जाने वाली टॉप कंसल्टेंसी कंपनियों से टैलेंट को ला सकती है। सूत्रों ने बताया कि जोमाटो की EY के सीनियर पार्टनर नितिन सवारा के साथ बातचीत चल रही है।

चार्टर्ड एकाउंटेंट और लॉयर, सवारा के पास 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है और वह ट्रांजैक्शन टैक्स और स्ट्रक्टरिंग में स्पेशियलाइजेशन रखते हैं।

एक सूत्र ने कहा, "कंपनी के मौजूदा CFO अक्षांत गोयल की टीम में सवारा शामिल हो सकते हैं। कुछ महीने बाद उन्हें फाइनेंस डिविजन में सीनियर पोजिशन दी जा सकती है।"

इस बारे में संपर्क करने पर EY ने कोई टिप्पणी करने से मना किया। सवारा से भी इसे लेकर संपर्क नहीं हो सका।

इस बारे में मनीकंट्रोल की ओर से भेजी गई ईमेल के उत्तर में जोमाटो के प्रवक्ता ने कहा, "गोयल को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर की पोजिशन संभाले हुए एक वर्ष से कम हुआ है। उन्होंने हमारे IPO के प्रोसेस को संभाला था और वह अच्छा काम कर रहे हैं। कंपनी का उन पर पूरा विश्वास है। उनकी टीम में शामिल करने के लिए कुछ लोगों के साथ हमारी बातचीत चल रही है।"

पिछले कुछ वर्षों में जोमाटो में कई लोग CFO के तौर पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। कंपनी में कॉरपोरेट डिवेलपमेंट के हेड रहे गोयल को पिछले वर्ष अक्टूबर में CFO बनाया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें