2024 T20 World Cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 जून) को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और कोच से फोन पर बात की और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी। टीम इंडिया वेस्टइंडीज से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती है। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने भारतीय स्टार रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। प्रधानमंत्री ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी तारीफ की। साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की।