Get App

वेस्टइंडीज से लौटने के बाद टीम इंडिया पीएम मोदी से कर सकती है मुलाकात, प्रधानमंत्री ने फोन पर की बात

2024 T20 World Cup: अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी और फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए दोनों की प्रशंसा की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की। शर्मा और कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है

Akhileshअपडेटेड Jun 30, 2024 पर 10:11 PM
वेस्टइंडीज से लौटने के बाद टीम इंडिया पीएम मोदी से कर सकती है मुलाकात, प्रधानमंत्री ने फोन पर की बात
2024 T20 World Cup: भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता

2024 T20 World Cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 जून) को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और कोच से फोन पर बात की और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी। टीम इंडिया वेस्टइंडीज से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती है। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने भारतीय स्टार रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। प्रधानमंत्री ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी तारीफ की। साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की।

न्यूज 18 के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी टीम इंडिया और पीएम मोदी की इस बैठक की योजना बनाएंगे। इस दौरान अधिकांश खिलाड़ियों के उपस्थित रहने की संभावना है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों के कारण केवल संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ही उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से की बात

अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि पीएम मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी और फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए दोनों की भी प्रशंसा की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की। शर्मा और कोहली, दोनों ने टी20 विश्वकप जीतने के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें