भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में जीत का जश्न मना रही है। दिल्ली और मुंबई में सेलिब्रेशन के बाद खिलाड़ियों का अब उनके होमटाउन में स्वागत हो रहा है। भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव का भी कानपुर में जोरदार स्वागत हुआ। स्टार स्पिनर कुलदीप के घर पहुंचते ही उनकी शादी की चर्चा भी शुरू हो गई है। इस बीच कुलदीप यादव ने शादी को लेकर अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही खुशखबरी देंगे। चर्चा चल रही थी कि कुलदीप यादव बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी कर सकते हैं। लेकिन इस बात को कुलदीप यादव ने खारिज कर दिया है।