टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका 7 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने दूसरी बार टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके बाद अनुभवी खिलाड़ियों की संन्यास लेने का ऐलान होने लगा। सबसे विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद टी-20 विश्वकप में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। ICC ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी भी दी है। ICC ने लिखा कि विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है।