IPL 2025 Date: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है। इस ऑक्शन में जहां कुल 1574 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इस नीलामी में IPL की 10 फ्रेंचाइजी शामिल होंगी। नीलामी लिस्ट में जहां ज्यादतर यंग प्लेयर हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो एक दशक से क्रिकेट की दुनिया में अपनी धाक जमाए हुए हैं।