आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग काम और जिम्मेदारियों के बोझ तले इतने दब गए हैं कि अपनी सेहत पर ध्यान देना लगभग भूल ही गए हैं। देर रात तक जागना, फास्ट फूड का अधिक सेवन, और लगातार तनाव में रहना — ये सब अब सामान्य आदतों में शुमार हो चुके हैं। लेकिन इन आदतों का सबसे बड़ा असर पड़ता है हमारे दिल पर। हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट या स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थितियां धीरे-धीरे पनपती हैं, पर अक्सर हम इनके शुरुआती संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं। खासतौर पर हार्ट अटैक, जो एक 'साइलेंट किलर' की तरह बिना ज्यादा चेतावनी के भी आ सकता है।