कोरोना वायरस का कहर अभी तक पूरी दुनिया नहीं भूल पाई है। इससे निजात पाने के लिए वैक्सीन लॉन्च की गई थी। लेकिन अब यह वैक्सीन भी आफत बनकर आई है। दरअसल, ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने माना है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ब्रिटिश हाइकोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों में कंपनी ने स्वीकार किया कि उनकी कोरोना वैक्सीन से थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम यानी TTS हो सकता है। एस्ट्राजेनेका को ही वैक्सीन को भारत में कोवीशील्ड के नाम से जाना जाता है। थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के कई गंभीर मामलों में यह स्ट्रोक और हार्ट अटैक का कारण भी बन सकता है।