Get App

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन सी बीमारियों का होता है इलाज? अस्पताल जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Ayushman Bharat Scheme: दिल्ली आयुष्मान योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। पश्चिम बंगाल अब एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने इस योजना को लागू नहीं किया है। आयुष्मान भारत योजना मुफ्त और कैशलेस इलाज प्रदान करती है। जानिए इस योजना के तहत कौन-कौन सी बीमारियों का आप इलाज करा सकते हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 10:57 AM
Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन सी बीमारियों का होता है इलाज? अस्पताल जाने से पहले देखें पूरी लिस्ट
Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान योजना के तहत सरकार की ओर से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है

Ayushman Bharat Scheme: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना) को लागू कर दिया है। आयुष्मान योजना के तहत सरकार की ओर से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। दिल्ली इस स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बन गया। पश्चिम बंगाल अब एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने इस योजना को लागू नहीं किया है। आयुष्मान भारत योजना मुफ्त और कैशलेस इलाज प्रदान करती है।

इस योजना के तहत दिल्ली में पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य कवर मिलेगा। इसमें से पांच लाख रुपये केंद्र और शेष पांच लाख रुपये दिल्ली सरकार प्रदान करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इसे सिर्फ बीमा योजना नहीं बल्कि आश्वासन योजना करार दिया और कहा कि ये विश्वास पर आधारित है।

कई बार लोग आर्थिक तंगी के चलते बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। इसी को देखते हुए मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। हालांकि, कई बीमारियां ऐसी हैं जिनका इलाज आयु्ष्मान भारत कार्ड के तहत नहीं किया जाता है। कई बार अस्पताल लाभार्थियों को इलाज करने से इनकार कर देते हैं। इसलिए आप अस्पताल जाने से पहले पूरी लिस्ट की जांच कर लें कि आखिर कौन-कौन बीमारियां इस योजना में शामिल हैं। इससे आपको आगे दिक्कत नहीं होगी।

क्या है आयुष्मान भारत स्कीम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें