Get App

Bladder Health Tips: देर तक यूरिन रोकने से सेहत की बज जाएगी बैंड, UTI और किडनी स्टोन का बढ़ सकता है खतरा

Bladder Health Tips: पेशाब रोकने की आदत से किडनी स्टोन, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI), ब्लैडर की समस्याएं और किडनी पर दबाव जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। पेशाब को बार-बार रोकने से मूत्राशय और किडनी पर असर पड़ता है। यह आदत यूरिनरी सिस्टम को नुकसान पहुंचाती है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 9:07 AM
Bladder Health Tips: देर तक यूरिन रोकने से सेहत की बज जाएगी बैंड, UTI और किडनी स्टोन का बढ़ सकता है खतरा
Bladder Health Tips: यूरिन न केवल वेस्ट प्रोडक्ट्स को बाहर निकालता है, बल्कि यूरिनरी ट्रैक्ट में मौजूद बैक्टीरिया को भी साफ करता है।

Bladder Health Tips: यूरिनेशन यानी पेशाब आना, हमारे शरीर की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जिसके जरिए शरीर से हानिकारक पदार्थ और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं। यह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है। हालांकि कई बार हम व्यस्तता या अन्य कामों के कारण पेशाब रोकते हैं, जैसे लंबी यात्रा, काम के दौरान शौचालय न होना। शुरुआत में यह सामान्य लग सकता है, लेकिन समय के साथ यह आदत गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है। पेशाब को लंबे समय तक रोकने से किडनी स्टोन, यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) और ब्लैडर की कार्यप्रणाली में समस्याएं हो सकती हैं।

पेशाब को रोकने से किडनी पर भी दबाव पड़ सकता है जो उसके काम को प्रभावित कर सकता है। इसलिए पेशाब को रोकने से बचें ताकि आप स्वस्थ रहें और इन समस्याओं से बच सकें।

किडनी स्टोन बनने का खतरा

पेशाब में प्राकृतिक रूप से कैल्शियम, ऑक्सालेट और यूरिक एसिड जैसे खनिज मौजूद होते हैं। जब हम समय पर पेशाब नहीं करते तो ये खनिज मूत्राशय में जमा होने लगते हैं। समय के साथ ये खनिज क्रिस्टल्स बनाते हैं जो दर्दनाक किडनी स्टोन का कारण बन सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें