अक्सर हम पेट को सिर्फ शरीर का एक खाना पचाने वाला हिस्सा समझते हैं, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा अलग है। आपके पेट की सेहत, आपकी मानसिक स्थिति से जुड़ी होती है। साइंस अब इसे “गट-ब्रेन एक्सिस” कहता है एक ऐसा कनेक्शन जो आपके सोचने, महसूस करने और व्यवहार तक को प्रभावित करता है। आपकी आंतों में लाखों बैक्टीरिया मौजूद हैं, जो ना केवल पाचन बल्कि दिमागी संतुलन में भी अहम भूमिका निभाते हैं। बदलते मूड से लेकर चिंता और तनाव तक, सब पर इन सूक्ष्म जीवों का असर देखा गया है।