Cancer Vaccine : बीमारियां महिलाओं और पुरुषों में अंतर नहीं करतीं, बावजूद इसके कई ऐसे रोग हैं जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा परेशान करते हैं। कैंसर ऐसी ही बीमारी है, जो महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है। भारत में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से भी ज्यादा घातक और ज्यादा तेजी से फैलने वाला कैंसर सर्विक्स या सर्विकल कैंसर (Cervical Cancer) है, जो खासतौर पर कम उम्र की महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है। देश में हर साल हजारों महिलाएं कैंसर की चपेट में आ रही हैं। वहीं कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।
