Get App

Cancer Vaccine : 9 से 16 साल की लड़कियों को लगेगा कैंसर का टीका, वैक्सीन पर आया बड़ा अपडेट

Cancer Vaccine : भारत में हर साल लाखों लोग कैंसर की चपेट में आते हैं। कैंसर की चपेट में आने हर साल हजारों लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। देश में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। कैंसर वैक्सीन को लेकर सरकार की ओर बड़ा अपडेट दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 10:56 PM
Cancer Vaccine : 9 से 16 साल की लड़कियों को लगेगा कैंसर का टीका, वैक्सीन पर आया बड़ा अपडेट
महिलाओं के कैंसर वैक्सीन पर आया बड़ा अपडेट

Cancer Vaccine : बीमारियां महिलाओं और पुरुषों में अंतर नहीं करतीं, बावजूद इसके कई ऐसे रोग हैं जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा परेशान करते हैं। कैंसर ऐसी ही बीमारी है, जो महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है। भारत में ब्रेस्‍ट कैंसर (Breast Cancer) से भी ज्‍यादा घातक और ज्‍यादा तेजी से फैलने वाला कैंसर सर्विक्‍स या सर्विकल कैंसर (Cervical Cancer) है, जो खासतौर पर कम उम्र की महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है। देश में हर साल हजारों महिलाएं कैंसर की चपेट में आ रही हैं। वहीं कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।

जल्द आएगा  वैक्सीन 

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कैंसर के टीके को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि महिलाओं में होने वाले कैंसर के लिए एक नई वैक्सीन अगले पांच से छह महीनों में उपलब्ध होगी। यह वैक्सीन 9 से 16 साल की लड़कियों को दी जाएगी। देश में कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और इस समस्या से निपटने के लिए सरकार सक्रिय कदम उठा रही है। 30 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए अस्पतालों में कैंसर की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि इसे जल्दी पहचाना जा सके। इसके साथ ही, कैंसर के इलाज के लिए डे केयर कैंसर सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाइयों पर अब सीमा शुल्क भी हटा दिया गया है।

9 से 16 साल की लड़कियों को लगेगी वैक्सीन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें