Get App

Cardamom Water: सिर्फ 2 इलायची का पानी कर सकता है कमाल, रोज सुबह पीने से होंगे हैरान करने वाले फायदे

Cardamom Water: इलायची केवल स्वाद और खुशबू के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। अगर इसे पानी में भिगोकर पिया जाए, तो इसके लाभ और भी बढ़ जाते हैं। जानिए इलायची पानी पीने के बेहतरीन फायदे

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 8:13 AM
Cardamom Water: सिर्फ 2 इलायची का पानी कर सकता है कमाल, रोज सुबह पीने से होंगे हैरान करने वाले फायदे
Cardamom Water: रात में दो हरी इलायची को एक गिलास पानी में भिगो दें।

रसोई में इस्तेमाल होने वाली छोटी सी इलायची सिर्फ खाने की खुशबू और स्वाद बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये सेहत का खजाना भी अपने अंदर समेटे हुए है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में मददगार माने जाते हैं। खास बात ये है कि अगर इलायची को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट पिया जाए, तो इसके हेल्थ बेनिफिट्स और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। ये सरल घरेलू नुस्खा न सिर्फ पाचन को बेहतर करता है, बल्कि वजन घटाने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी कारगर माना जाता है।

ऐसे में अगर आप दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से करना चाहते हैं, तो इलायची का पानी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और इससे मिलने वाले गजब के फायदे।

इम्यूनिटी बनाए स्ट्रॉन्ग

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल तत्व शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाते हैं। मौसम बदलते समय बीमारियों से बचना हो तो इलायची पानी जरूर आजमाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें