सेहतमंद जीवनशैली की बात हो और नट्स का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। नट्स यानी सूखे मेवे, सेहत का वो खजाना हैं, जो हमें अंदर से मजबूत बनाते हैं। रोजाना एक मुट्ठी नट्स खाना न सिर्फ पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, बल्कि शरीर को जरूरी हेल्दी फैट्स भी देता है, जो ऊर्जा से भरपूर रखते हैं। इनमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, बायोटिन, विटामिन E, जिंक और प्रोटीन जैसे अहम पोषक तत्व स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं, बालों को मजबूत करते हैं और ओवरऑल हेल्थ को बेहतर करते हैं।