Get App

चाय-कॉफी से सेहत की बज जाएगी बैंड, सुबह पीने के लिए ये है सबसे हेल्दी ड्रिंक, दिन भर रहेगी ताजगी

Coffee-Chai Side Effects: सुबह खाली पेट चाय या कॉफी पीना एसिडिटी, गैस, पाचन समस्याएं, हृदय रोग और डायबिटीज का कारण बन सकता है। कैफीन और टैनिन पोषक तत्वों के अवशोषण में रुकावट डालते हैं। सेहतमंद विकल्पों में आयुर्वेदिक काढ़ा, गुनगुना पानी, नारियल पानी और हर्बल टी शामिल हैं। स्वस्थ आदतें अपनाकर दिन की शुरुआत बेहतर बनाएं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 4:47 PM
चाय-कॉफी से सेहत की बज जाएगी बैंड, सुबह पीने के लिए ये है सबसे हेल्दी ड्रिंक, दिन भर रहेगी ताजगी
Coffee-Chai Side Effects: खाली पेट चाय-कॉफी पीना हो सकता है नुकसानदायक

चाय और कॉफी हमारे रोजमर्रा के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। दिन की शुरुआत चाय या कॉफी के बिना अधूरी सी लगती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह खाली पेट चाय या कॉफी पीना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है? इससे एसिडिटी, गैस, पाचन संबंधी समस्याएं और यहां तक कि हृदय रोग और डायबिटीज का खतरा भी बढ़ सकता है।कई लोग बिना सोचे-समझे सुबह उठते ही चाय-कॉफी पीते हैं, लेकिन ये आदत धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। कैफीन और टैनिन जैसे तत्व पेट की परत को प्रभावित कर सकते हैं और पोषक तत्वों के अवशोषण में रुकावट डाल सकते हैं।

इस विषय में अधिक जानकारी के लिए लोकल 18 ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, रघुनाथपुर बस्ती के चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ (BAMS, MS) से बातचीत की। आइए जानते हैं कि सुबह चाय-कॉफी पीने से क्या नुकसान हो सकते हैं और इसके सेहतमंद विकल्प क्या हैं।

सुबह खाली पेट चाय-कॉफी पीने के नुकसान

एसिडिटी और पेट की समस्याएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें