आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में गलत खानपान और अनियमित लाइफस्टाइल ने कोलेस्ट्रॉल और मोटापे को जैसे आम समस्या बना दिया है। दिल की सेहत पर असर, नसों में ब्लॉकेज, वजन का बेकाबू बढ़ना – ये सब धीरे-धीरे गंभीर बीमारियों को न्यौता देते हैं। लेकिन क्या हो अगर एक छोटा सा बीज इन सभी दिक्कतों का रामबाण इलाज बन जाए?जी हां, हम बात कर रहे हैं चिया सीड्स की। यह छोटा सा सुपरफूड आपके शरीर की चर्बी घटाने से लेकर, नसों से कोलेस्ट्रॉल हटाने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने और पाचन दुरुस्त करने तक कई चमत्कारी फायदे देता है। खास बात यह है कि इसे बासी मुंह यानी सुबह खाली पेट खाया जाए, तो असर और भी जबरदस्त होता है।