गर्मियों के आगमन के साथ ही चिकन पॉक्स (चेचक) तेजी से फैलने लगता है। यह वेरिसेला जोस्टर वायरस के कारण होने वाला संक्रामक रोग है, जो बच्चों को अधिक प्रभावित करता है, लेकिन कई बार वयस्क भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। इस बीमारी में शरीर पर लाल खुजलीदार दाने और फफोले उभर आते हैं, जिससे तेज जलन और असहनीय खुजली होती है। हालांकि, इसका कोई निश्चित इलाज नहीं है, लेकिन नीम की पत्तियां, बेकिंग सोडा स्नान और कैलामाइन लोशन खुजली को कम करने में मदद करते हैं।
