Get App

Chicken Pox: चेचक से घबराएं नहीं, सही देखभाल और घरेलू नुस्खों से जल्द मिलेगा आराम

Chicken Pox prevention tips: बहुत सी बीमारियां ऐसी होती हैं, जिनके बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं होती, लेकिन जब वे हो जाती हैं, तो घबराहट होने लगती है। चेचक भी ऐसी ही एक बीमारी है, जिसे लेकर लोग भ्रमित हो जाते हैं और झाड़-फूंक तक करवा लेते हैं। आइए जानें इसके कारण और घरेलू उपचार, जो राहत दिला सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 3:06 PM
Chicken Pox: चेचक से घबराएं नहीं, सही देखभाल और घरेलू नुस्खों से जल्द मिलेगा आराम
Chicken Pox prevention tips: चिकन पॉक्स के दाने बहुत अधिक खुजली करते हैं, लेकिन इन्हें खुजलाने से संक्रमण बढ़ सकता है और निशान भी पड़ सकते हैं।

गर्मियों के आगमन के साथ ही चिकन पॉक्स (चेचक) तेजी से फैलने लगता है। यह वेरिसेला जोस्टर वायरस के कारण होने वाला संक्रामक रोग है, जो बच्चों को अधिक प्रभावित करता है, लेकिन कई बार वयस्क भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। इस बीमारी में शरीर पर लाल खुजलीदार दाने और फफोले उभर आते हैं, जिससे तेज जलन और असहनीय खुजली होती है। हालांकि, इसका कोई निश्चित इलाज नहीं है, लेकिन नीम की पत्तियां, बेकिंग सोडा स्नान और कैलामाइन लोशन खुजली को कम करने में मदद करते हैं।

साथ ही, पौष्टिक आहार और भरपूर पानी रोगी के तेजी से ठीक होने में सहायक होते हैं। इस बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना सबसे प्रभावी उपाय है। सही सावधानी बरतें, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें और स्वच्छता का ध्यान रखें, ताकि इस परेशानी से बचा जा सके।

चिकन पॉक्स के लक्षण

चिकन पॉक्स के लक्षण संक्रमण के 10 से 21 दिनों के भीतर दिखने लगते हैं। ये बीमारी 5 से 10 दिनों तक रहती है और इस दौरान निम्नलिखित लक्षण देखे जाते हैं

लाल दाने और खुजली – शुरुआत में चेहरे और छाती पर छोटे-छोटे दाने निकलते हैं, जो बाद में पूरे शरीर में फैल जाते हैं। ये दाने फफोलों में बदल जाते हैं, जिनमें पानी भरा होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें