Chirata Benefits: चिरायता बहुत ही प्रसिद्ध आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों में से एक है। इसका स्वाद कड़वा होता है, लेकिन गुण किसी दवाई से कम नहीं हैं। इसका पूरा पेड़ किसी मेडिकल स्टोर से कम नहीं है। यानी इसकी पत्तियां, जड़ तना, छाल सब किसी दवा से कम नहीं है। चिरायते का इस्तेमाल डायबिटीज, लिवर , मलेरिया जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है। वैसे भी डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी आज के समय की सबसे आम बीमारियों में से एक है। हर फैमली में कोई एक व्यक्ति शुगर की बीमारी से पीड़ित है। दरअसल, डायबिटीज बीमारी आनुवांशिक (Genetic) भी होती है। इसलिए घर में किसी एक व्यक्ति को डायबिटीज होने के बाद इसका खतरा पूरी पीढ़ी पर बना रहता है।
