Get App

Covid-19 के लक्षण नजर आते ही हो जाएं सावधान, ये 5 उपाय बचा सकते हैं आपकी जान

Covid-19: भारत में कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिससे सतर्क रहना बेहद जरूरी हो गया है। एक्टिव केस तीन हजार से ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में अगर हल्के लक्षण दिखाई दें, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इम्युनिटी को मजबूत किया जा सकता है, जिससे संक्रमण का खतरा कम होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 9:05 AM
Covid-19 के लक्षण नजर आते ही हो जाएं सावधान, ये 5 उपाय बचा सकते हैं आपकी जान
Covid-19: इस बार कोविड के लक्षण कई बार सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे ही लगते हैं।

एक बार फिर कोविड-19 का खतरा दुनिया के साथ-साथ भारत में भी गहराने लगा है। बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेजी देखी गई है। 1 जून को देश में 3758 एक्टिव केस दर्ज किए गए, जो कि बीते हफ्तों की तुलना में कहीं अधिक हैं। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भी केसों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है। स्थिति इतनी गंभीर होती जा रही है कि रोज नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और कुछ राज्यों में तो मौतें भी दर्ज की गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार कोविड के लक्षण बेहद हल्के हो सकते हैं, जिससे लोग उन्हें सामान्य सर्दी-जुकाम समझकर अनदेखा कर देते हैं।

लेकिन यही लापरवाही गंभीर रूप ले सकती है। ऐसे में सतर्क रहना, शुरुआती लक्षणों को पहचानना और समय पर उपाय अपनाना ही कोविड से बचाव का सबसे असरदार तरीका है।

बदलते मौसम में कोविड के लक्षणों को पहचानना है जरूरी

इस बार कोविड के लक्षण कई बार सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे ही लगते हैं। लोगों को लगता है कि ये मौसम का असर है, लेकिन असल में ये वायरस शरीर में धीरे-धीरे असर कर रहा होता है। हल्का बुखार, गले में खराश, सूखी खांसी, थकान, सिर दर्द, नाक बहना या बंद होना – ये सब लक्षण कोविड-19 के हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें