एक बार फिर कोविड-19 का खतरा दुनिया के साथ-साथ भारत में भी गहराने लगा है। बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेजी देखी गई है। 1 जून को देश में 3758 एक्टिव केस दर्ज किए गए, जो कि बीते हफ्तों की तुलना में कहीं अधिक हैं। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भी केसों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है। स्थिति इतनी गंभीर होती जा रही है कि रोज नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और कुछ राज्यों में तो मौतें भी दर्ज की गई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार कोविड के लक्षण बेहद हल्के हो सकते हैं, जिससे लोग उन्हें सामान्य सर्दी-जुकाम समझकर अनदेखा कर देते हैं।