आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी, देर तक बैठकर काम करना और तली-भुनी चीजें खाना हमारी आदत बन गई है। यही आदतें धीरे-धीरे शरीर को बीमार बना रही हैं, और इन्हीं बीमारियों में सबसे तेजी से फैल रही है — डायबिटीज। यह ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देती है। शुगर बढ़ने पर आंखों की रोशनी, किडनी और दिल तक पर असर पड़ सकता है। भारत में डायबिटीज के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि 2045 तक करीब 13.5 करोड़ लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है खराब जीवनशैली और कम शारीरिक गतिविधि।