Get App

Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए अलर्ट! ये 4 ड्राई फ्रूट्स शुगर को कर सकते हैं बेकाबू

Dry Fruits In Diabetes: डायबिटीज से पीड़ित लोगों को खानपान में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। भोजन में की गई थोड़ी सी भी गलती ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकती है। ऐसे में ज़रूरी है कि वे यह जानें कि कौन-से ड्राई फ्रूट्स से परहेज करना चाहिए, ताकि सेहत पर बुरा असर न पड़े और शुगर कंट्रोल में रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2025 पर 3:00 PM
Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए अलर्ट! ये 4 ड्राई फ्रूट्स शुगर को कर सकते हैं बेकाबू
Dry Fruits In Diabetes: ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने के लिए खान-पान का बेहद ध्यान रखना जरूरी होता है।

आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी, देर तक बैठकर काम करना और तली-भुनी चीजें खाना हमारी आदत बन गई है। यही आदतें धीरे-धीरे शरीर को बीमार बना रही हैं, और इन्हीं बीमारियों में सबसे तेजी से फैल रही है — डायबिटीज। यह ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देती है। शुगर बढ़ने पर आंखों की रोशनी, किडनी और दिल तक पर असर पड़ सकता है। भारत में डायबिटीज के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि 2045 तक करीब 13.5 करोड़ लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है खराब जीवनशैली और कम शारीरिक गतिविधि।

अच्छी बात ये है कि अगर समय रहते खानपान और जीवनशैली पर ध्यान दिया जाए, तो इसे कंट्रोल किया जा सकता है। खासतौर पर डाइट में ड्राई फ्रूट्स का सही चयन ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने में अहम भूमिका निभा सकता है।

इंसुलिन की कमी, बढ़ती मुश्किलें

डायबिटीज तब होती है जब शरीर में इंसुलिन का उत्पादन कम हो जाता है, जिससे आंखों, किडनी और दिल पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने के लिए खान-पान का बेहद ध्यान रखना जरूरी होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें