पलाश के फूल बेहद खूबसूरत होते हैं। इन फूलों में सेहत का खजाना छिपा है। पलाश के फूल, पत्तियां, जड़, तना, छाल सबकुछ बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है। इसे फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट (Flame of The Forest) भी कहा जाता है। इन फूलों को आयुर्वेद में एक शक्तिशाली जड़ी-बूटी के रूप में माना जाता है। पलाश का पौधा पूरे भारत में पाया जाता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। डायबिटीज एक साइलेंट किलर बीमारी है। पिछले कुछ सालों से दुनिया में बड़ा खतरा बनकर सामने आई है। चिंता की बात यह है कि इसका कोई लाज नहीं है। डायबिटीज के बहुत से मरीजों को दवाइयों के भरोसे रहना पड़ता है।