देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। बुजुर्गों के अलावा युवाओं को डायबिटीज नहीं छोड़ रही है। इसकी वजह गलत खानपान और लाइफ स्टाइल को माना जा रहा है। डायबिटीज की बीमारी लाइलाज है। इसे सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट ब्लड शुगर के मरीजों को सही डाइट के साथ-साथ एक्सरसाइज करने की भी सलाह भी देते हैं। वहीं अगर आप अपनी डाइट में अरहर की दाल को शामिल करते हैं तो यह डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।