Get App

Diabetes: इन पत्तों से थर-थर कांपती हैं बीमारियां, सिर्फ 5 सेकंड जीभ में रखें, ब्लड शुगर फौरन होगा कंट्रोल, जोड़ों का दर्द भागेगा दूर

Diabetes Treatment: देश में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। गलत खानपान और खराब लाइफ स्टाइल की वजह से बहुत से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसे कंट्रोल करने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का भी सहारा ले सकते हैं। ऐसे ही ही शारदुनिका की पत्तियां डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी काल से कम नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 7:19 AM
Diabetes: इन पत्तों से थर-थर कांपती हैं बीमारियां, सिर्फ 5 सेकंड जीभ में रखें, ब्लड शुगर फौरन होगा कंट्रोल, जोड़ों का दर्द भागेगा दूर
Diabetes Treatment: आयुर्वेद में शारदुनिका को 'मधुनाशिनी' और ‘गुरमार’ के नाम से भी जाना जाता है।

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी जो धीरे-धीरे लोगों को अपना शिकार बना रही है। डायबिटीज में अगर शुरुआती लक्षणों को पहचान लें तो काफी हद तक इससे बचाव किया जा सकता है, लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो समझ लीजिए आपको अपना पूरा लाइफस्टाइल और खान-पान बदलने की जरूरत है। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का भी सहारा ले सकते हैं। ऐसे ही डायबिटीज के मरीजों के लिए शारदुनिका के पत्ते किसी रामबाण से कम नहीं हैं। शारदुनिका को मधुनाशिनी या गुरमार के के नाम से भी जाना जाता है।

शारदुनिका के पत्तों में क्लोरोफिल, रेजिन, एल्ब्यूमिन, टार्टरिक एसिड, ब्यूटिरिक एसिड, फॉर्मिक एसिड, कार्बोहाइड्रेट, एन्थ्राक्विनोन डेरिवेटिव जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

शारदुनिका से मीठा खाने की इच्छा होती है खत्म

अगर आपको मीठा खाने की इच्छा हो रही है तो शारदुनिका की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। इसकी पत्तियों में एसिड का एक एक्टिव कंपाउंड होता है। जिसे जिम्नेमिक एसिड कहा जाता है। इन पत्तियों को धीरे-धीरे चबा सकते हैं। इससे शुगर क्रेविंग खत्म हो जाएगी। शारदुनिका की पत्तियों का स्वाद बेहद कड़वा होता है। इसकी पत्तियों को अगर 5 सेकंड भी जीभ में रख लेते हैं तो फौरन मीठा खाने की इच्छा खत्म हो जाती है। आप इस पेड़ की पत्तियों का पाउडर भी बनाकर रख सकते हैं। इस पाउडर का सुबह सेवन कर सकते हैं। इससे पूरे दिन आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें