डायबिटीज एक ऐसी बीमारी जो धीरे-धीरे लोगों को अपना शिकार बना रही है। डायबिटीज में अगर शुरुआती लक्षणों को पहचान लें तो काफी हद तक इससे बचाव किया जा सकता है, लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो समझ लीजिए आपको अपना पूरा लाइफस्टाइल और खान-पान बदलने की जरूरत है। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का भी सहारा ले सकते हैं। ऐसे ही डायबिटीज के मरीजों के लिए शारदुनिका के पत्ते किसी रामबाण से कम नहीं हैं। शारदुनिका को मधुनाशिनी या गुरमार के के नाम से भी जाना जाता है।