आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम जब भी बीमार पड़ते हैं, तो जल्द से जल्द इलाज पाने के लिए नजदीकी डॉक्टर या क्लीनिक का रुख कर लेते हैं। हमें लगता है कि जो सफेद कोट पहनकर बैठा है, वही भरोसेमंद होगा। लेकिन दमोह में हाल ही में हुए फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट के भंडाफोड़ ने इस भरोसे पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इस खुलासे के बाद मध्यप्रदेश के सागर जिले सागर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई शुरू हो गई है। अब तक 30 से ज्यादा फर्जी क्लीनिक सील हो चुके हैं और कई को नोटिस भी दिए जा चुके हैं।