Get App

आपका डॉक्टर असली है या झोलाछाप, इन आसान तरीकों से पहचानें, खुद को बचाएं ठगी से

How to Identify Real Doctor: मध्यप्रदेश के सागर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। असली डॉक्टर को पहचानने के लिए उनकी डिग्री और पंजीकरण नंबर की जांच करें। यदि क्लीनिक में डिग्री प्रदर्शित नहीं है, तो खुद से पूछें और संबंधित मेडिकल काउंसिल से सत्यापित करें, ताकि फर्जी डॉक्टरों से बचा जा सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 3:58 PM
आपका डॉक्टर असली है या झोलाछाप, इन आसान तरीकों से पहचानें, खुद को बचाएं ठगी से
How to Identify Real Doctor: इलाज से पहले डॉक्टर की डिग्री अवश्य जांचें

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम जब भी बीमार पड़ते हैं, तो जल्द से जल्द इलाज पाने के लिए नजदीकी डॉक्टर या क्लीनिक का रुख कर लेते हैं। हमें लगता है कि जो सफेद कोट पहनकर बैठा है, वही भरोसेमंद होगा। लेकिन दमोह में हाल ही में हुए फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट के भंडाफोड़ ने इस भरोसे पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इस खुलासे के बाद मध्यप्रदेश के  सागर जिले सागर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई शुरू हो गई है। अब तक 30 से ज्यादा फर्जी क्लीनिक सील हो चुके हैं और कई को नोटिस भी दिए जा चुके हैं।

इस मुहिम ने लोगों में जागरूकता तो बढ़ाई है, लेकिन साथ ही ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इलाज के नाम पर कहीं हम अपनी सेहत से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे? ऐसे में असली डॉक्टर की पहचान करना अब हर मरीज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन गई है।

इलाज से पहले डॉक्टर की डिग्री जरूर जांचें

लोकल 18 से बात करते हुए कहा बताया कि, स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. देवेश पटेरिया ने सलाह दी है कि इलाज कराते समय डॉक्टर की डिग्री जरूर चेक करें। चिकित्सा की तीन प्रमुख पद्धतियां होती हैं– एलोपैथी (MBBS), आयुर्वेदिक (BAMS) और होम्योपैथी (BHMS)। खासतौर पर याद रखें, एलोपैथिक इलाज सिर्फ MBBS डॉक्टर ही कर सकते हैं। अगर कोई BAMS या BHMS डॉक्टर आपको एलोपैथिक दवाएं या इंजेक्शन दे रहा है, तो वो नियमों का उल्लंघन कर रहा है। क्लीनिक में डिग्री लिखी होनी चाहिए, न हो तो पूछने में बिल्कुल न झिझकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें