महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कई शारीरिक समस्याओं को जन्म देती है, जिससे 35-40 की उम्र में ही थकान, कमजोरी और जोड़ों में दर्द जैसी परेशानियां बढ़ने लगती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए संतुलित आहार और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सेवन बेहद जरूरी है। हरजोड़ का पौधा एक ऐसी ही औषधीय जड़ी-बूटी है, जो कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होती है। यह पौधा जंगलों में आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसके गुण अद्भुत हैं। इस पौधे की गांठ का लेप लगाने से टूटी हड्डियां जल्दी जुड़ती हैं।