डायबिटीज यानी मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो जिंदगी भर साथ चलती है। इसे जड़ से खत्म तो नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ घरेलू और आयुर्वेदिक उपायों से इसे कंट्रोल में जरूर रखा जा सकता है। ऐसा ही एक असरदार उपाय है आक के पत्तों का इस्तेमाल। आक का पौधा आमतौर पर सड़क किनारे या खेतों के आसपास देखने को मिल जाता है। इसके पत्ते कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और खासकर ब्लड शुगर को संतुलित करने में मदद कर सकते हैं। आयुर्वेद में भी इसका जिक्र मिलता है, जहां इसे डायबिटीज के प्राकृतिक इलाज का हिस्सा माना गया है।