जब किसी को तेज बुखार होता है, तो कई बार वह अजीब-अजीब हरकतें करने लगता है – जैसे खुद से बात करना, कुछ भी बड़बड़ाना या फिर आंखें खोलकर ऐसी बातें करना जो समझ ही नहीं आतीं। ये सब देखकर घरवाले घबरा जाते हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि इसके पीछे एक साइंटिफिक वजह होती है। दरअसल, जब शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तो इसका असर सीधे दिमाग पर पड़ता है। दिमाग की काम करने वाली नसों पर दबाव बनता है और उनकी केमिस्ट्री बिगड़ जाती है।