आजकल बदलती जीवनशैली, असंतुलित खानपान और तनाव भरे माहौल के चलते हाई यूरिक एसिड यानी हाइपरयूरिसीमिया एक सामान्य लेकिन चिंताजनक समस्या बनती जा रही है। ये स्थिति तब पैदा होती है जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा सामान्य से अधिक हो जाती है और वो रक्त में जमा होने लगता है। शुरूआत में इसके कोई विशेष लक्षण नहीं दिखाई देते, लेकिन जब तक ये पकड़ में आता है, तब तक ये गंभीर रूप ले चुका होता है। यदि इसे समय रहते नियंत्रित न किया जाए तो ये किडनी की कार्यक्षमता पर असर डाल सकता है और हार्ट अटैक जैसी जानलेवा समस्या का कारण भी बन सकता है।