डायबिटीज यानी मधुमेह, आज के दौर की सबसे तेजी से फैलने वाली लाइफस्टाइल बीमारियों में शामिल है। ये बीमारी न केवल शरीर की इंसुलिन प्रक्रिया को प्रभावित करती है, बल्कि धीरे-धीरे आंखों, किडनी, दिल और नसों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। खराब खानपान, तनाव, मोटापा और निष्क्रिय दिनचर्या इसके प्रमुख कारण हैं। ऐसे में ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने के लिए दवाओं के साथ-साथ सही डाइट पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है। खासकर फलों का चुनाव करते समय डायबिटीज के मरीजों को काफी सोच-समझकर कदम उठाना पड़ता है।
