Get App

Food poisoning: मानसून में फूड पॉइजनिंग से कैसे बचें? जानिए आसान उपाय जो आपकी सेहत को बरसात में भी रखेंगे सुरक्षित

Food poisoning: मानसून के मौसम में तापमान और नमी की वजह से खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब हो जाती हैं, जिससे फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सही खानपान, सफाई और स्टोरेज सेहत को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 4:33 PM
Food poisoning: मानसून में फूड पॉइजनिंग से कैसे बचें? जानिए आसान उपाय जो आपकी सेहत को बरसात में भी रखेंगे सुरक्षित
बारिश के मौसम में अगर थोड़ी सी सतर्कता बरती जाए, तो हम न केवल बीमारियों से बच सकते हैं, बल्कि मौसम का आनंद भी बिना किसी चिंता के ले सकते हैं।

मानसून में जहां मौसम सुहाना होता है, वहीं यह कई तरह की बीमारियों को भी साथ लाता है, खासकर फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं। ज्यादा नमी और गर्मी के कारण खाना जल्दी खराब हो जाता है और बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

डॉक्टरों और हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बारिश के मौसम में सड़क किनारे का खाना खाने से बचना चाहिए क्योंकि खुले में रखे खाने में बैक्टीरिया और गंदगी आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। ताजा और घर का बना खाना ही इस मौसम में सुरक्षित विकल्प होता है।

इसके अलावा, फ्रिज में रखे बचे हुए खाने को बार-बार गर्म करके नहीं खाना चाहिए। उबला हुआ पानी पीना और हाथों की सफाई बनाए रखना फूडबॉर्न इंफेक्शन से बचाता है। साथ ही, फल और सब्जियों को अच्छे से धोकर ही सेवन करें।

बाजार में मिलने वाली कट फ्रूट्स या खुला जूस से भी परहेज करना चाहिए क्योंकि उनमें बैक्टीरिया की संभावना ज्यादा होती है। भोजन को ढक कर रखना, समय पर खाना और ज्यादा देर तक रखा हुआ खाना न खाना भी फूड पॉइजनिंग से बचाने में मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें