Holi 2024: देश में होली (Holi) का त्योहार काफी मौज-मस्ती के साथ मनाया जाता है। इस दौरान लोग उत्सव की भावना में डूबे रहते हैं और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का त्योहार मनाते हैं। हालांकि होली के रंग से त्वचा को काफी नुकसान भी पहुंच सकता है। ऐसे में लोगों को होली खेलने के बाद अपनी त्वचा की देखभाल करनी चाहिए, ताकी उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न हो। रंगों में मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिससे मुंहासे या एलर्जी हो सकती है, इसलिए एहतियाती कदम उठाना जरूरी है।