हाल ही में पिस्ता और उससे बने उत्पादों में जहरीला बैक्टीरिया साल्मोनेला पाए जाने की खबर ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है। देश-विदेश के कई ब्रांड्स के पिस्ता से अब तक 50 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से कई अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने खास तौर पर पेट से जुड़े पांच लक्षणों का ख्याल रखने और ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत मेडिकल सलाह लेने की चेतावनी दी है।