हर घर में कभी न कभी पेट साफ करने या पाचन से जुड़ी समस्याओं के लिए जिस भूसी की सलाह दी जाती है, वो कोई आम चीज नहीं, बल्कि एक प्राचीन औषधीय है – इसबगोल। इसका वैज्ञानिक नाम Plantago Ovata है और इसे अंग्रेज़ी में Psyllium Husk कहते हैं। लेकिन इसका महत्व सिर्फ पाचन तक सीमित नहीं है। आज के दौर में, जब लाइफस्टाइल डिसऑर्डर्स जैसे मोटापा, डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ रहे हैं, इसबगोल एक नेचुरल और किफायती उपाय बनकर उभरा है। दिलचस्प बात ये है कि इसका नाम 'इसबगोल' फारसी भाषा से आया है।
