Get App

Kidney: पेशाब के इन खतरनाक संकेतों को समझें, वरना किडनी फेल होते देर नहीं लगेगी!

Kidney: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर होती है, जो खून को साफ कर टॉक्सिन और फालतू पानी बाहर निकालती है। लेकिन अगर इसमें सूजन या कोई दिक्कत हो जाए तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है। ऐसे में पेशाब में कुछ खास बदलाव नजर आते हैं। इन संकेतों को पहचानकर किडनी की बीमारी को रोका जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 8:50 AM
Kidney: पेशाब के इन खतरनाक संकेतों को समझें, वरना किडनी फेल होते देर नहीं लगेगी!
Kidney: अगर पेशाब से जुड़े इन संकेतों में से कोई भी लक्षण दिखे तो जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलें

किडनी हमारे शरीर की सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़ा हुआ अंग है। ये शरीर के खून को फिल्टर करके विषैले तत्वों और फालतू पानी को पेशाब के रूप में बाहर निकालती है। लेकिन आजकल बदलती जीवनशैली, असंतुलित खानपान, कम पानी पीना और ज्यादा नमक खाना किडनी पर दबाव बढ़ा देते हैं। नतीजा ये होता है कि किडनी में सूजन या दूसरी दिक्कतें होने लगती हैं। खास बात ये है कि किडनी की परेशानी का असर सबसे पहले हमारे पेशाब पर दिखता है। पेशाब में बदलाव शरीर के अंदरूनी सिस्टम में बिगड़ती हालत का साफ संकेत होता है।

इसलिए जरूरी है कि हम इन छोटे-छोटे संकेतों को नजरअंदाज न करें। अगर समय रहते इन लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं कि पेशाब में कौन-कौन से लक्षण किडनी की सूजन या खराबी की ओर इशारा करते हैं, जिन्हें तुरंत समझ लेना चाहिए।

पेशाब में झाग बनना

अगर आपके पेशाब में झाग बनने लगे तो इसे हल्के में ना लें। ये किडनी में सूजन या खराबी का बड़ा अलार्म है। दरअसल, जब किडनी कमजोर होती है तो प्रोटीन पेशाब के जरिए बाहर निकलने लगता है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में प्रोटीनूरिया कहते हैं। ऐसे में झागदार पेशाब दिखने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें