देश में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दिनों हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। अक्सर डायबिटीज के मरीजों को अपने खाने-पीने से जुड़ी कई आदतों पर कंट्रोल करना पड़ता है। डायबिटीज होने के बाद सभी लोगों को हर एक चीज सोच समझ कर खानी पड़ती है। हालांकि कई ऐसी खाने की चीजें भी मौजूद हैं, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी दवा से कम नहीं है। ऐसे ही डायबिटीज के मरीज नींबू का सेवन कर सकते हैं। नींबू में कई गुण पाए जाते हैं। नींबू सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इससे शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।