Get App

Lemon: गर्मियों में दबाकर नींबू का न करें सेवन, पड़ जाएगा उल्टा दांव, एसिडिटी और किडनी को है खतरा

Side Effects of Lemon: नींबू सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है। नींबू की तासीर ठंडी होने की वजह से गर्मी के मौसम में इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है। लेकिन नींबू का ज्यादा सेवन करना सेहत के लिए हानिकाकर साबित हो सकता है। इससे कई बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 4:39 PM
Lemon: गर्मियों में दबाकर नींबू का न करें सेवन, पड़ जाएगा उल्टा दांव, एसिडिटी और किडनी को है खतरा
Side Effects of Lemon: नींबू का ज्यादा सेवन करने से माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती है।

गर्मी के मौसम में लोग नींबू का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। नींबू पानी, शिकंजी, दाल में डालना, सलाद ऐसी कई तरह से हम अपनी डाइट में नींबू का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोग नींबू को अपने बाल, चेहरे को अच्छा, साइन बनाने के लिए भी लगाते हैं। सभी लोग जानते हैं कि नींबू विटामिन C का सबसे बढ़िया स्रोत है। नींबू के फायदों के बारे में जानते हुए लोग धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इसके की तरह के साइड इफेक्ट्स भी है। जिसे शायद ही लोग जानते हैं।

नींबू सबसे ज्यादा अम्लीय होता है। इसका ph मान 2 होता है। नींबू पानी पीने के साइड इफेक्ट ज्यादातर इसकी उच्च अम्लीयता की ही वजह से होते हैं। वहीं कुछ साइड इफेक्ट विटामिन C की ओवरडोज की वजह से भी होता है। हालांकि नींबू पानी से विटामिन C की ओवरडोज की संभावना कम ही रहती है।

नींबू से बिगड़ सकती है सेहत

नींबू एक खट्टा फल है। जिसे खाने पीने से कभी जलन जैसी समस्याएं भी हो सकती है। जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या होती है। उन्हें नींबू पानी पीना नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादा नींबू पानी पीने से पेट में छाले भी हो सकते हैं। लिहाजा कुछ सावधानी बरतने की जरूरत रहती है। रोजाना नींबू पानी पीना हड्डियों को खोखला कर सकता है। इसकी वजह ये है कि जब आप ज्यादा एसिड चीजें लेते हैं या विटामिन C से भरपूर खट्टी चीजें लेते हैं। लिहाजा हड्डियों को नुकसान होने लगता है। हड्डियों से कैल्शियम की मात्रा कम होने लगती है। डॉक्टरों के मुताबिक, एक दिन में 3 कप से ज्यादा नींबू पानी पीने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें