Get App

Liver:अपने लिवर और किडनी को बनाए रखना चाहते हैं हेल्दी? रोज खाएं शरीर से टॉक्सिक तत्वों को निकालने वाले ये 8 फल

Health: ब्लूबेरी को उनके एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए 'सुपरफूड' कहा जाता है। ब्लूबेरी एंथोसायनिन से भरपूर होते हैं जो के लिवर हेल्थ के लिए एक प्रभावी तत्व हैं। यह किडनी में होने वाले सूजन को कम करने में मदद करती हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 5:33 PM
Liver:अपने लिवर और किडनी को बनाए रखना चाहते हैं हेल्दी? रोज खाएं शरीर से टॉक्सिक तत्वों को निकालने वाले ये 8 फल
अनार का जूस अपने हाई एंटीऑक्सीडेंट कंटेंट की वजह से डायलिसिस रोगियों में किडनी के नुकसान को कम करता है

Liver and Kidney Health: फल हमारे फूड चेन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। फलों का सेवन हमें हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। कुछ फल हमारे लिवर और किडनी को डिटॉक्सिफाई भी करते हैं। बता दें कि ये दोनों अंग शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को फिल्टर करने का काम करते हैं। हमें अपने शरीर के इन पार्ट्स को हेल्दी बनाए रखने की जरूरत होती है। इसके लिए हमारे नेचर में मौजूद कई ऐसे फल है जो इन अंगों को स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करते है। ऐसे ही कुछ फल जब रोजाना खाए जाते हैं, तो वे शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों को खत्म करने में सहायता कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ फल जो वैज्ञानिक रूप से लिवर और किडनी को बेहतर ढंग से काम करने में मदद करते हैं।

1. ब्लूबेरी(Blueberries)

ब्लूबेरी को उनके एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए 'सुपरफूड' कहा जाता है। ब्लूबेरी एंथोसायनिन से भरपूर होते हैं जो प्राकृतिक पौधों के रंगद्रव्य होते है जो कई अध्ययनों में लिवर-सुरक्षात्मक प्रभाव दिखाए हैं। एक अध्ययन में पाया गया कि ब्लूबेरी का रोजाना सेवन लिवर फाइब्रोसिस और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करता है। किडनी के लिए, ये छोटी जामुन सूजन को कम करने में मदद करती हैं और कार्य में उम्र से संबंधित गिरावट को धीमा कर सकती हैं।

2. पपीता(Papaya) 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें