रक्षाबंधन का त्योहार आते ही घरों में मिठाइयों की खुशबू फैलने लगती है। लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए ये मिठास कई बार परेशानी बन जाती है। बाजार की मिठाइयों में ज्यादा शुगर और केमिकल होते हैं, जो उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में मीठा खाने की इच्छा होते हुए भी कई लोग खुद को रोक लेते हैं। लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर मिठाई से दूरी बनाने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो घर पर ही ऐसी हेल्दी मिठाइयां बना सकते हैं जो स्वाद में भी लाजवाब हों और सेहत के लिए भी सुरक्षित।