गर्मियों की शुरुआत होते ही बाजार में कई तरह के रसीले और स्वादिष्ट फल नजर आने लगते हैं। आम तो हर किसी का पसंदीदा होता है, लेकिन इसके अलावा एक और फल है जो चुपचाप अपनी मौजूदगी दर्ज करा देता है—वो है शहतूत। ये छोटा सा बैंगनी, लाल, काला या कभी-कभी सफेद रंग का फल जितना देखने में प्यारा लगता है, उतना ही स्वाद में भी लाजवाब होता है। शहतूत का खट्टा-मीठा स्वाद बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आता है। स्कूल के दिनों में कई लोगों की यादें इससे जुड़ी होती हैं, जब रास्ते में पेड़ से शहतूत तोड़कर दोस्तों संग खाए जाते थे।