अच्छी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए जरूरी है, लेकिन आजकल रात में नींद नहीं आने की दिक्कत बढ़ती जा रही है। इसके लिए आमतौर पर मोबाइल पर देर रात तक टकटकी लगाए रखने की आदत को जिम्मेदार बताया जाता है। इसके अलावा, खराब लाइफस्टाइल, सोने का असंतुलित रुटीन, देर तक जागना, देर से जागना या कम सोना जैसी बुरी अदतों पर भी इसका ठीकरा फोड़ा जाता है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आपकी नींद उड़ाने वालों में ये सिर्फ ये वजहें काफी नहीं हैं। नींद न आना एक गंभीर है और इसके लिए बहुत से कारण जिम्मेदार हैं, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। सबसे पहले जानते हैं, कि ज्यादा स्क्रीन से नींद कैसे खराब होती है?