Get App

Papaya Leaves Benefits: पपीता से ब्लड शुगर होगा कंट्रोल, पीरियड्स के दर्द में मिलेगा आराम

Papaya Leaves for Diabetes: पपीता सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। यह डेंगू के बुखार के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। पपीता के पत्तियों का जूस, चाय, आर्क बनाकर सेवन कर सकते हैं। इसमें कई तरह के विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं। आइए जानते हैं पपीते के पत्तों (Papaya Leave Benefits) क्या फायदे हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2024 पर 7:25 AM
Papaya Leaves Benefits: पपीता से ब्लड शुगर होगा कंट्रोल, पीरियड्स के दर्द में मिलेगा आराम
Papaya Leaves for Diabetes: पपीता प्लेटलेट्स बढ़ाने और डेंगू से लड़ने में मदद करता है।

पपीता पोषक तत्वों का खजाना है। यह फल जितना फायदेमंद है, उतना ही इसकी पत्तियां भी सेहत के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। पपीता में कई विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं। यह विटामिन A, C और E के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। डेंगू बुखार के इलाज में पपीता का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। पपीते के पत्तों के अर्क से प्लेटलेट काउंट बढ़ने में मदद मिलती है। इससे डेंगू बुखार में रिकवरी होने में मदद मिलती है। कई स्टडी में कहा गया है कि पपीता कैंसर के रोकथाम में भी बेहद कारगर है। हालांकि अभी इसमें और स्टडी की जरूरत है।

पपीता के सेवन से कई तरह की बीमारियों की छुट्टी हो जाती है। डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को इस बात का भ्रम रहता है कि वो पपीता का सेवन करें या नहीं करें। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि पपीता खाना चाहिए या नहीं। दरअसल, पपीता का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 60 है। यानी कि यह आपका शुगर तेजी से नहीं बढ़ाएगा। इसका सीमित मात्रा में सेवन कर सकते हैं। इसका मतलब है कि ब्लड शुगर लेवल को यह बहुत जल्दी नहीं बढ़ाता है। लो जीआई फ़ूड 20 से 49 के बीच होते हैं। जबकी 50- 69 ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फ़ूड मध्यम जीआई फ़ूड होते हैं। हाई जीआई फ़ूड 70 -100 के बीच होते हैं।

डायबिटीज के मरीज कैसे करें पपीता का सेवन

पपीता और डायबिटीज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें