पपीता पोषक तत्वों का खजाना है। यह फल जितना फायदेमंद है, उतना ही इसकी पत्तियां भी सेहत के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। पपीता में कई विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं। यह विटामिन A, C और E के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। डेंगू बुखार के इलाज में पपीता का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। पपीते के पत्तों के अर्क से प्लेटलेट काउंट बढ़ने में मदद मिलती है। इससे डेंगू बुखार में रिकवरी होने में मदद मिलती है। कई स्टडी में कहा गया है कि पपीता कैंसर के रोकथाम में भी बेहद कारगर है। हालांकि अभी इसमें और स्टडी की जरूरत है।