अनार एक ऐसा फल है जो स्वाद में तो अच्छा होता ही है, साथ ही सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। ये फल लाल और सफेद दानों वाला होता है, लेकिन सफेद दाने गुणों में ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं। अनार सिर्फ खाने के लिए नहीं, बल्कि इसका हर भाग – जैसे फल, बीज, पत्ते, फूल और छाल – आयुर्वेदिक इलाज में काम आता है। इसकी लकड़ी को छोड़कर बाकी सारे हिस्से औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। आयुर्वेद में इसे दिल को मजबूत बनाने, खून बढ़ाने और पाचन सुधारने के लिए खासतौर पर उपयोग किया जाता है।