सिर घूमना या चक्कर आना एक आम समस्या लग सकती है, लेकिन जब ये बार-बार हो तो इसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में थकावट और स्ट्रेस आम है, मगर लगातार चक्कर आना वर्टिगो जैसी गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर सकता है। अगर बैठने या खड़े होने पर संतुलन बिगड़ता है, तो ये सिर्फ कमजोरी नहीं हो सकती। ये शरीर के अंदर चल रही किसी गंभीर गड़बड़ी का संकेत भी हो सकता है। कई बार ये समस्या अचानक आती है और फिर सामान्य हो जाती है, लेकिन बार-बार इसका दोहराव चिंता का विषय है।