चिलचिलाती गर्मी के इस मौसम में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस मौसम में पसीना आधिक आने से शरीर में पानी की मात्रा में कमी आती है। जिससे कमजोरी महसूस होने लगती है। ऐसे में शरीर को हाइट्रेट रखना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही शरीर की इम्यूनिटी को भी मजबूत रखना जरूरी है। आप अपनी डाइट में आयुर्वेद के मुताबिक देसी चीजों को शामिल कर सकते हैं। इससे आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे। डाइट में मौसमी फलों के नियमित सेवन से शरीर में पानी की मात्रा बनी रहती है।
