Superfoods: जैसे-जैसे मौसम बदलता है, वैसे-वैसे बाजार में सब्जियां और फल आने लगते हैं। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने गए हैं। फलों और सब्जियों को सुपरफूड कह सकते हैं। इनमें सेहत से जुड़े तमाम पोषक तत्वों की भरमार रहती है। वैसे भी सर्दी के मौसम में कई तरह के फल और सब्जियां आने लगती हैं। शरीर को फिट रखने के लिए विटामिन और मिनरल्स बेहद जरूरी हैं। लोग विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए विटामिन सप्लीमेंट लेने पर जोर देते हैं। डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक बॉडी के लिए जरूरी विटामिन की कमी दवाओं से नहीं बल्कि डाइट से पूरी की जानी चाहिए।