रोज सुबह दौड़ने का मन हो लेकिन बाहर बारिश हो रही हो ऐसे में ट्रेडमिल किसी हीरो से कम नहीं लगती। वहीं अगर मौसम अच्छा हो, हल्की धूप हो और हवा में ताजगी हो, तो बाहर दौड़ना शरीर और मन दोनों को तरोताजा कर देता है। लेकिन क्या आप भी बात से क्नफ्यूज हैं कि दोनों में कौन सा तरीका ज्यादा असरदार है ? तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ट्रेडमिल का सर्फेस नरम और थोड़ा कुशन जैसा होता है, जिससे आपके घुटनों, टखनों और एड़ियों पर झटका कम पड़ता है। अगर आप किसी चोट से उबर रहे हैं या पहले से घुटनों में दर्द है, तो ट्रेडमिल आपके लिए ज्यादा सुरक्षित ऑप्शन हो सकता है।