Uric Acid: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से कई लोगों में यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या देखने को मिल रही है। जब शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है तो इसका असर केवल जोड़ों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह दिल और किडनी की सेहत पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है। यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर जोड़ों में दर्द और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं और इसके पीछे अक्सर गलत खानपान होता है। खासकर ऐसे खाद्य पदार्थ जिनमें प्रोटीन और प्यूरिन की मात्रा ज्यादा होती है, जैसे रेड मीट, ज्यादा मात्रा में दालें या प्रोसेस्ड चीजें, यूरिक एसिड को बढ़ा सकते हैं।