आज के भागदौड़ भरे जीवन में लोग अक्सर थकान, जोड़ों का दर्द या पेट में हल्के दर्द को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन ये संकेत हो सकते हैं एक गंभीर समस्या – यूरिक एसिड बढ़ने के। ये सिर्फ एक सामान्य हेल्थ इश्यू नहीं, बल्कि शरीर में धीरे-धीरे पनपती ऐसी परेशानी है जो समय रहते ध्यान न देने पर गठिया, किडनी स्टोन और सूजन जैसी बीमारियों की वजह बन सकती है। खासतौर पर 40 की उम्र पार कर चुके लोगों में इसका खतरा और भी बढ़ जाता है। यूरिक एसिड असल में शरीर में प्यूरिन नामक तत्व के टूटने से बनने वाला एक टॉक्सिन है, जो बाहर न निकले तो खून में जमने लगता है।