गर्मियों में जब शरीर को पानी की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है, तब वॉटर एप्पल यानी जावा एप्पल एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरता है। ये हल्का गुलाबी या लाल रंग का रसदार फल न सिर्फ स्वाद में अनोखा होता है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है। इसमें पानी भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है। यही नहीं, वॉटर एप्पल डायबिटीज के मरीजों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि ये ब्लड शुगर लेवल को संतुलित बनाए रखने में मदद कर सकता है।