सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार सिंघाड़े से भर जाता है। ये खाने में बेहद टेस्टी होता है। यह सेहत के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इसमें कैल्शियम, विटामिन-A, C, मैंगनीज, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके सेवन से डायबिटीज अस्थमा, एसिडिटी, गैस, अपच आदि की परेशानी भी दूर हो सकता है। आप सिंघाड़े को ऐसे ही छीलकर या फिर इसे उबाल कर खा सकते हैं। आप फ्राई करके, अचार बनाकर या फिर सब्जी बनाकर भी सिंघाड़े का सेवन कर सकते हैं। यह थायराइड, गठिया, हार्ट, जैसी बीमारियों के लिए दवा से कम नहीं है। डायबिटीज के लिए भी यह फायदेमंद माना गया है।