देश भर में बारिश के मौसम शुरू हो चुका है। बारिश के मौसम में लोगों को गर्मी से तो राहत मिल जाती है, लेकिन ये अपने साथ कई बिमारीयां भी लेकर आती है। इस मौसम में डेंगू होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। डेंगू फीवर एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है, जो बारिश के मौसम में ही पनपते हैं। बरसात के मौसम में ये बिमारी तेजी से फेलती है। डेंगू में दर्द इतना अधिक होता है कि मरीज को लगता है जैसे उसकी हड्डियां टूट रही हों, इसी वजह से इसे ‘हड्डी तोड़ बुखार’ भी कहा जाता है।
